पटना, प्रदेश में रविवार को गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान गंगा समेत अन्य नदियों में अलग-अलग स्थानों पर 17 लोग डूब गए। इनकी तलाश जारी है। लापता लोगों में भोजपुर के चार, नालंदा के चार, समस्तीपुर के दो और पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर तथा भागलपुर के एक-एक शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाढ़ के उमानाथ घाट पर रविवार सुबह एक परिवार के 17 सदस्यों को लेकर जा रही नाव बीच गंगा में पलट गई। मां के श्राद्धकर्म के बाद गंगा स्नान करने पहुंचे एनएचएआई के पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी अवधेश कुमार सहित चार डूब गए, जबकि नाविकों ने परिवार के 13 सदस्यों को बचा लिया।
परिवार नालंदा के अस्थावां के मालती गांव का है। लापता लोगों में अवधेश कुमार (61), उनके बहनोई हरदेव प्रसाद भांजा नीतीश कुमारऔर भाभी मंजू देवी हैं। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ सहित गोताखोरों की छह टीम गंगा में इनकी तलाश कर रही है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि नाविक बीच धार में नाव रोककर पानी निकालने को लोगों को एक जगह से दूसरी जगह बिठा रहा था। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर नाव पलट गई।