सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और भक्ति नगर थाना क्षेत्र के आशीघर आउटपोस्ट की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर साढ़े तीन किलो ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर को सिलीगुड़ी शहर के पास पूर्व बाईपास के कनकाटा मोड़ पर चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गयी .
तलाशी के दौरान उनके शरीर के कपड़ों में छिपे साढ़े तीन किलो ब्राउन शुगर के चार पैकेट बरामद किए गए. इसका बाजार मूल्य करीब सात करोड़ रुपए है। तस्करों की पहचान कमाल शेख , मनिरुल इस्लाम , मो मेहरुल और शमसुल आलम है। इनमें कमाल शेख कालीगंज के नदिया जिले के बनिंगशा का रहनेवाला है । मनिरुल इस्लाम दक्षिण 24 परगना का रहनेवाला है। शमसुल आलम दक्षिण 24 परगना, और मोहम्मद मेहरुल सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा का रहनेवाला बताया जाता है। इन सभी को कल जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।