जीटीए के श्रमिक भवन निर्माण का सिलीगुड़ी के दागापुर में हुआ शिलान्यास  

110

आखिरकार पहाड़ी के  निवासियों की लंबी मांग पूरी होने जा रही है। गोरखालैंड टेरिटोरियल प्रशासन ने पहाड़ी वासियों की लंबी मांग को पूरा करने के लिए सिलीगुड़ी श्रमिक भवन बनाने का निर्णय लिया है, जिसका आज शिलान्यास किया गया। 

दार्जीलिंग पहाड़ के श्रमिकों और अन्य लोगों को सिलीगुड़ी आने पर यहाँ ठहरने में समस्या होती थी, जिसको देखते हुए श्रमिक भवन बनाने की पहल की है। जीटीए के श्रमिक भवन निर्माण परियोजना की आधारशिला गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे सिलीगुड़ी के पास दागापुर श्रमिक भवन परिसर में रखी गई।

 जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनित थापा ने प्रदीप प्रज्जलन के माध्यम से इस परियोजना की आधारशिला रखी। इस अवसर पर जीटीए के उपाध्यक्ष राजेश चौहान सहित जीटीए और श्रम विभाग के अधिकारी और अध्यक्ष भी उपस्थित थे। मालूम हो कि इस श्रमिक भवन का निर्माण 14 करोड़ 24 लाख 31 हजार 633 रुपये की लागत से किया जा रहा है।  श्रमिक भवन का निर्माण होने पर पहाड़ी क्षेत्र के  श्रमिक कम खर्च में इस भवन में रह सकते हैं।