राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 78 वीं जयंती मनाई गयी. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के हाशमीचौक स्थित कांग्रेस मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस नेता व समर्थकों ने पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के दार्जीलिंग जिले का महा सचिव जीवन मजूमदार ने बताया विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आज के इस ख़ास दिन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा राजीव गाँधी के शासन काल में भारत वर्ष के आधुनिकीकरण के लिए देश के नागरिकों के हाथ में कंप्यूटर और मोबाइल फोन पंहुचा जिसके परिणामस्वरूप ही आज डिजिटल इंडिया का सपना साकार हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के शासन काल में देश में कई अहम विकास कार्य हुए। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजेश यादव, मोहन शर्मा, रोहित तिवारी समेत अन्य नेता व सदस्य उपस्थित थे।