गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फ्लेरियो बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उनके टीएमसी में शामिल होने के अवसर पर ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी मौजूद थे। मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फ्लेरियो सहित कुल १० नेताओं ने आज टीएमसी का दामन थामा। इस मौके पर लुईजिन्हो फ्लेरियो ने ममता बनर्जी को गोवा आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं गोवा की पहचान और विरासत की रक्षा के लिए ममता जी को गोवा आने का अनुरोध करता हूं।
लुईजिन्हो फ्लेरियो ने कहा कि टीएमसी में शामिल होने के पीछे मेरा मुख्य उद्देश्य भाजपा और उसकी विभाजनकारी नीतियों के साथ ही उनकी नफरत और प्रतिशोध की संस्कृति को हराना है। फिलहाल देश पूरी तरह से आर्थिक मंदी की चपेट में है। उन्होंने कहा कि आज मैं दीदी के साथ यात्रा शुरू कर रहा हूं क्योंकि गोवा को एक विश्वसनीय विकल्प की जरूरत है। ज्ञात हो कि लुईजिन्हो फ्लेरियो ने सोमवार को विधायक पद तथा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। तब उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने के लिए देश को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी जैसी नेता की जरूरत है।