कोर्ट के आदेश के बाद वनविभाग की जमीन के कराया गया अतिक्रमण मुक्त

वन विभाग के डाबग्राम रेंज ने वन विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बुधवार को अभियान चलाया। आज सुबह वन विभाग की डाबग्राम रेंज ने फंदाबाड़ी क्षेत्र में 0.96 हेक्टेयर वन भूमि को दखल मुक्त कराया।   मालूम हो कि आशीघर इलाके के रहने वाले मोंटू चंद्र रॉय ने कई वर्षों से खेती की आड़ में जमीन पर कब्जा करने की योजना बनाई थी।

2009 में वन विभाग द्वारा एक शिकायत दर्ज की गई थी।  यह मामला जलगरा कलकत्ता उच्च न्यायालय की सर्किट बेंच चल रहा था। अप्रैल में कोर्ट ने वन विभाग के पक्ष में फैसला सुनाया। बुधवार की सुबह बैकंठपुर वन विभाग के एडीएफ मंजुला तिर्की  और राजीव लामा के नेतृत्व में वनकर्मियों ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। मालूम हो कि वन विभाग की ओर से वहां विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये जायेंगे। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि उस इलाके में वन विभाग की कोई और जमीन तो नहीं है।

By Piyali Poddar