जलपाईगुड़ी में कोरोना की रोकथाम के लिए सड़क पर उतरा प्रशासनिक अमला , बाजारों में चलाया अभियान

 जलपाईगुड़ी में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन के  नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ,नगरपालिका अधिकारी एवं  पुलिस कर्मी बाजारों  में गश्त लगा रहे हैं.  शनिवार सुबह एसडीओ सुदीप पाल , नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के सदस्य संदीप महतो , सैकेट चटर्जी , कोतवाली थाने के ऐसी अर्घ सरकार , जलपाईगुड़ी दिनबाजार व्यवसायी कल्याण संघ के सचिव शरत मंडल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जलपाईगुड़ी शहर के दिन बाजार का दौरा किया. इस अवसर पर सैकत चटर्जी ने कहा, “पिछले साल हमने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाजार से दुकानों को भी हटा दिया था। इस साल रविवार से दिनबाजार में सब्जी विक्रेता बेगुंटारी क्षेत्र से और मर्चेंट रोड से फल विक्रेता अपनी दुकान हटा लेंगे। दिनबाजार में केवल मछली विक्रेता ही दुकान लगाएंगे ।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *