फ्लिपकार्ट ने दिल्ली में सेलर समिट 2025 का समापन किया, देशभर में 8,000 एमएसएमई को सशक्त बनाया

भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज नई दिल्ली में अपनी सेलर समिट सीरीज 2025 का भव्य समापन किया। दिल्ली में आयोजित ग्रैंड फिनाले ने तीन शहरों सूरत, जयपुर और दिल्ली में ऑन-ग्राउंड सेलर समिट के आयोजन की सफलता को प्रदर्शित किया। इस सेलर समिट सीरीज के माध्यम से देशभर के 8,000 से ज्यादा सेलर्स, एमएसएमई और उद्यमियों को सशक्त किया गया। सेलर समिट 2025 का उद्देश्य देशभर के छोटे व्यवसायों को तेजी से आगे बढ़ रही डिजिटल इकोनॉमी में सफल होने के लिए जरूरी टूल्स, जानकारी, कंज्यूमर इनासइट्स और तकनीकी सहायता प्रदान करना था। साथ ही फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म के 50 करोड़ ग्राहकों समेत विकसित होते भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए सेलर्स को सक्षम बनाना भी इसका उद्देश्य था। प्रत्येक शहर में आयोजित शिखर सम्मेलन में प्लेटफॉर्म से जुड़ी इनसाइट्स, ग्रोथ स्ट्रेटजी और त्योहारों की तैयारी के लिए प्रशिक्षण एवं सहयोग के रूप में सेलर्स की सहायता की गई। इससे समावेशी डिजिटल कॉमर्स को बढ़ावा देने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है। समापन कार्यक्रम में एमएसएमई को सक्षम बनाने, डिजिटल समावेश बढ़ाने और सतत विकास को लेकर आकर्षक सत्र आयोजित किए गए। इससे त्योहारी सीजन से पहले उपभोक्ताओं की मांग, खरीदारी के ट्रेंड और बाजार में व्यापक अवसरों के बारे में गहन जानकारी मिली।
भारत सरकार के माननीय केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी ने इस मौके पर विशेष वीडियो मैसेज के माध्यम से सभी को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘फ्लिपकार्ट के दिल्ली सेलर समिट के इस अवसर पर मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। यह ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो भारत की उद्यमिता की भावना और आत्मनिर्भरता को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार एमएसएमई, कारीगरों और छोटे व्यवसायियों को अवसर एवं विकास के लिए जरूरी समर्थन प्रदान करते हुए सशक्त करने पर फोकस कर रही है। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रही है कि उपभोक्ताओं के हित सुरक्षित रहें। मैं फ्लिपकार्ट को इस शिखर सम्मेलन का आयोजन करने और देशभर से हजारों सेलर्स को साथ लाने के इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं। इस तरह के प्रयासों से कारोबारी सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) को मजबूती मिलती है, समावेशी विकास के रास्ते बनते हैं और उपभोक्ताओं के कल्याण एवं उद्योग जगत की प्रगति के बीच संतुलन सुनिश्चित होता है।’
प्रगति मैदान में आयोजित दिल्ली संस्करण में फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर श्री रजनीश कुमार और फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ मार्केटप्लेस श्री कपिल थिरानी उपस्थित रहे।
इस दौरान फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘माननीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी जी की तरफ से मिले संदेश से हम सम्मानित अनुभव कर रहे हैं। उनका संदेश भारत के उद्यमियों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाती है। एमएसएमई हमारी अर्थव्यवस्था के केंद्र में हैं और इस सेलर समिट के माध्यम से हमारा उद्देश्य उन्हें डिजिटल टूल्स के माध्यम से सशक्त करना, उपभोक्ताओं का भरोसा जीने में सक्षम बनाना और उनके लिए नए अवसर सृजित करना है। फ्लिपकार्ट में हमें आत्मनिर्भर भारत को गति देने और भारत के डिजिटल विकास में एमएसएमई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का गर्व है।’
इस कार्यक्रम के दौरान फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ मार्केटप्लेस कपिल थिरानी ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट में हमारा मानना है कि सेलर्स को सही टूल्स, इनसाइट्स और सहयोग प्रदान करते हुए सशक्त बनाना ही भारत में डिजिटल कॉमर्स के विकास की अगली लहर की कुंजी है। हम एक ऐसा बाजार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां देश के हर कोने से उद्यमियों को सफल होने का अवसर मिले, भले ही उनका आकार, अनुभव कुछ भी हो। हम द बिग बिलियन डेज 2025 की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और ऐसे में राष्ट्रव्यापी स्तर पर सेलर समिट जैसी पहल केवल तैयारी का कदम नहीं है, बल्कि ये आयोजन हमारे फलते-फूलते सेलर इकोसिस्टम में हमारा रणनीतिक निवेश हैं। विक्रेताओं को डाटा आधारित सॉल्यूशन, परिचालन में मजबूती और एंड-टू-एंड गाइडेंस (मार्गदर्शन) देते हुए हम उन्हें सतत विकास करने और आत्मविश्वास के साथ त्योहारी अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बना रहे हैं। ई-कॉमर्स पूरे देश में अपनी पहुंच बढ़ा रहा है और इसे देखते हुए फ्लिपकार्ट ने लाखों व्यवसायों के लिए विकास के समान अवसर सृजित करने पर फोकस किया है।’

By Business Bureau