फ्लिपकार्ट मिनट्स ने दुर्गापुर में की 10-मिनट डिलीवरी की शुरुआत, ग्राहकों को मिलेगा विभिन्न कैटेगरी में व्यापक असॉर्टमेंट एवं रीजनल सेलेक्शन का मौका

भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस फ्लिपकार्ट मिनट्स को दुर्गापुर में शुरू करने का एलान किया है। इससे डेली एसेंशियल्स (दैनिक जरूरत के उत्पाद) को 10 मिनट में डिलीवर करने और ग्राहकों के लिए कन्वीनियंस, स्पीड एवं वैल्यू सुनिश्चित करने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को मजबूती मिली है। इसके लिए बामुनारा, तपोबन सिटी, शंकरपुर, बिधानपार्क और जवाहरलाल नेहरू रोड के प्रमुख स्थानों पर माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर (एमएफसी) स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से ग्रॉसरी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत विभिन्न कैटेगरी में व्यापक उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। स्थानीय स्तर पर ग्राहकों से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर फ्लिपकार्ट मिनट्स के माध्यम से इंजन, गणेश, राइस विला, जेके स्पाइसेज, मुखारोचक, सनराइज प्योर और जोल्खाबार समेत स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय ब्रांड्स की विविध रेंज उपलब्ध कराते हुए रोजाना की जरूरत के उत्पादों को ज्यादा सुगम एवं आसान पहुंच में लाया गया है।

रणनीतिक रूप से दुर्गापुर में ज्यादा मांग वाले क्षेत्रों में सर्विस देने के लिए स्थापित किए गए विभिन्न एमएफसी को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे डेली एसेंशियल्स एवं ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली श्रेणियों की बड़ी रेंज की हाइपरलोकल डिलीवरी संभव हो। ग्राहकों को ताजा फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए फ्लिपकार्ट हजार से ज्यादा स्थानीय सेलर्स एवं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ मिलकर काम कर रहा है। मजबूत सप्लाई चेन नेटवर्क और एआई आधारित डिमांड फोरकास्टिंग (मांग के अनुमान) के आधार पर फ्लिपकार्ट मिनट्स लाखों किसानों के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे सतत विकास सुनिश्चित हो। उन्हें रणनीतिक मार्गदर्शन दिया जा रहा है, साथ ही लंबी अवधि में विकास के लिए राष्ट्रीय बाजार तक पहुंच भी प्रदान की जा रही है।

फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और फ्लिपकार्ट मिनट्स, सप्लाई चेन, कस्टमर एक्सपीरियंस एवं रीकॉमर्स के प्रमुख हेमंत बद्री ने कहा, ‘यह लॉन्चिंग रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। इससे पूरे पश्चिम बंगाल के डायनामिक टियर-2 लैंडस्केप में क्विक कॉमर्स को बढ़ावा देने की हमारी गहरी प्रतिबद्धता को मजबूती मिली है। दुर्गापुर में फ्लिपकार्ट मिनट्स की सर्विस शुरू करते हुए हम अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी एवं सहूलियत को लेकर ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा कर रहे हैं। इसके साथ-साथ हम मजबूत एवं हाइपरलोकल सप्लाई चेन स्थापित कर रहे हैं, जो स्थानीय स्तर पर समृद्धि का वाहक बन रहा है। इस लॉन्चिंग के माध्यम से हम स्थानीय सेलर्स, छोटे उद्यमियों और किसानों को डिजिटल कॉमर्स की दुनिया से जोड़ रहे हैं, जिससे उन्हें विकास के नए एवं सतत अवसरों का लाभ लेने में मदद मिले।’ 

ये एमएफसी इस क्षेत्र में पहले से मौजूद फ्लिपकार्ट के बड़े सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर के पूरक के रूप में काम करेंगे। विभिन्न स्थानों पर इस बड़े सप्लाई चेन नेटवर्क में ग्रॉसरी, लॉर्ज एवं नॉन-लार्ज फुलफिलमेंट सेंटर शामिल हैं। व्यापक एवं माइक्रो-फुलफिलमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से मैसूर व आसपास के क्षेत्रों में वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के हजारों अवसर सृजित होने का अनुमान है। 

By Business Bureau