फ्लिपकार्ट एक समावेशी वातावरण बनाता है और पारिस्थितिकी तंत्र में महिलाओं को सशक्त बनाता है

71

भारत का स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट अपने वर्कफोर्स में शामिल महिलाओं के संपूर्ण विकास के लिए उपयुक्‍त माहौल तैयार करने के साथ-साथ उनके लिए अपनी वैल्‍यू चेन में कई ठोस अवसरों को भी उपलब्‍ध करा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कई महिलाएं विभिन्‍न पोर्टफोलियो में फ्लिपकार्ट से जुड़ी हैं और इसी का परिणाम है कि कंपनी में महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व लगातार बढ़ रहा है। फ्लिपकार्ट महिलाओं को उपयोगी प्रोग्रामों के जरिए अवसर उपलब्‍ध कराकर उनके लिए वित्‍तीय आत्‍मनिर्भरता के रास्‍ते खोल रहा है। इन प्रोग्रामों से जुड़कर वे अपने लिए सफल कॅरियर तैयार कर सकती हैं।

पिछले दो वर्षों में महिलाओं के लिए रोजगार के उचित अवसरों को तैयार करने की अपनी प्रतिबद्धता के चलते, फ्लिपकार्ट ने दो ऐसे ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर्स (FCs) खोले जिनके संचालन की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में हैं – इनमें से एक 2021 में कोयंबतूर में खोला गया था और दूसरा 2022 में गोवाहाटी में स्‍थापित किया गया। फ्लिपकार्ट द्वारा महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के बराबरी के अवसरों को पेश करने का एक उदाहरण है गोवाहाटी फुलफिलमेंट सेंटर। यह सेंटर कुल 1.23 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला है और यहां विभिन्‍न पदों पर कार्यरत 700 से अधिक महिलाएं इसकी सभी प्रक्रियाओं को खुद संभाल रही हैं।

यह सेंटर अगरतला, आइज़ोल, दार्जिलिंग, डिब्रूगढ़, इंफाल, कोहिमा और शिलॉन्‍ग समेत आसपास के शहरों एवं नगरों में फ्लिपकार्ट की ग्रॉसरी सप्‍लाई चेन को और मजबूत बनाते हुए स्‍थानीय ग्राहकों के लिए विस्‍तृत तथा हाइ-क्‍वालिटी सलेक्‍शन की पेशकश करता है। फ्लिपकार्ट ने अपनी महिला वर्कफोर्स के योगदान का जश्‍न मनाते हुए, गोवाहाटी फुलफिलमेंट सेंटर में कार्यरत महिला कर्मियों की प्रेरक कहानियां शेयर की हैं। फ्लिपकार्ट ने पिछले कुछ वर्षों में कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के साथपार्टनरशिप्‍स कर लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्‍मक प्रभाव डाला है। साथ ही, अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं को प्रोत्‍साहित कर भारत को सशक्‍त बनाते हुए फ्लिपकार्ट उनके सर्वांगीण विकास के नए अवसर भी खोल रहा है।