घने कोहरे की वजह से कोलकाता हवाई अड्डे पर विमान सेवा प्रभावित, सैकड़ों यात्री फंसे

112

घने कोहरे की वजह से सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। सोमवार सुबह कोलकाता के आसमान में कोहरा इतना अधिक बढ़ गया था कि दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई थी। इसकी वजह से कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और सैकड़ों यात्री फंस गए। एयरपोर्ट की ओर से एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में घना कोहरा होने की वजह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न तो किसी विमान ने उड़ान भरी है और न ही कोई विमान उतर सका है। 50 मीटर दृश्यता होने की वजह से तड़के सुबह कोलकाता से उड़ान भरने वाले विमानों का परिचालन नहीं हो सका जिसके चलते सैकड़ों यात्री फंस गए।

उन्होंने बताया कि जिन विमानों को यहां उतरना था उन्हें नजदीकी हवाई अड्डों पर भेजा गया जिनमें से अधिकतर विमान रांची हवाई अड्डे पर उतरे। अधिकारी ने बताया कि नौ बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने के बाद ही परिचालन सामान्य हुआ। दोपहर तक सभी विमानों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।घने कोहरे की वजह से कोलकाता हवाई अड्डे पर विमान सेवा प्रभावित, सैकड़ों यात्री फंसे