सियालदह से अलीपुरद्वार जा रही ट्रेन के चक्के में लगी आग, बड़ा हादसा टला

113

सियालदह से अलीपुरद्वार जा रही एक ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची। शुक्रवार सुबह सियालदह से अलीपुरद्वार के रास्ते में ट्रेन के गार्ड ने नक्सलबाड़ी में अटल चाय बागान के पास ट्रेन के एक वातानुकूलित डिब्बे के पहिए में आग जलती देखी  . उन्होंने तुरंत ड्राइवर को इसकी सूचना दी । चालक ने खतरे को भांपते हुए तत्काल नक्सलबाड़ी और बागडोगरा स्टेशनों पर आपातकालीन सेवा में लगे कर्मचारियों को इसकी खबर दी। इधर चालक ने ट्रेन को अटल चाय बागान में रोक दिया। ट्रेन के पहिए में आग लगने की खबर जैसे ही यात्रियों तक पहुंची, यात्रियों  अफरा तफरी मच गयी। बाद में बागडोगरा  स्टेशन  से चालक को ट्रेन को बागडोगरा स्टेशन पर आगे लाने को कहा गया। इस दौरान  रेलवे ने बागडोगरा स्टेशन पर सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था की. चालक धीरे-धीरे ट्रेन को बागडोगरा स्टेशन ले आया और फिर दमकलकर्मी आग बुझाने में कूद पड़े. काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब एक घंटे तक ट्रेन के एक-एक डिब्बे और पहिए का निरीक्षण करने के बाद ट्रेन ने ट्रेन को फिर से अलीपुरद्वार जाने की हरी झंडी दे दी. बागडोगरा रेलवे स्टेशन के सूत्रों के मुताबिक रेलवे सुरक्षा टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है.