उत्तर 24 परगना के बसीरहाट महकमा क्षेत्र के हसनाबाद थाना अंतर्गत आमलानी पंचायत के ढोलटुकरी इलाके में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने से डेढ़ बीघा खेत की धान की फसल जलकर राख हो गई। इस आगजनी में किसानों का कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, अब्दुल हामिद गाज़ी, सुफ़िया बीबी और आकाश गाज़ी के नाम पर यह जमीन दर्ज है। तीन-चार दिन पहले खेत से धान काटा गया था और आमलानी यात्री शेड के पास सड़क किनारे गट्ठरों के रूप में जमा कर रखा गया था। मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे, टाकी नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 के निवासी अब्दुल हामिद गाज़ी को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि किसी ने धान के गट्ठरों में आग लगा दी है।
परिवार के सदस्य और ग्रामीण जब मौके पर पहुँचे, तब तक करीब 90 प्रतिशत धान जलकर नष्ट हो चुका था। घटना की सूचना तुरंत हसनाबाद थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई है, ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान पहुँचाया जा सके। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
