पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ी आग सोमवार सुबह लग गई थी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। आग सुबह 4:30 बजे के करीब नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के कर्बला इलाके में स्थित कारखाने में लगी थी। स्थानीय लोगों ने यहां से सबसे पहले आग की लपटें देखकर स्थानीय थाने को सूचना दी थी। चुकी जहां कारखाना स्थित है वह काफी घनी बस्ती वाला इलाका है और सड़कों पर चारों तरफ केबल के तारों का जंजाल फैला हुआ है इसलिए अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सबसे पहले अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। चुकी यह केमिकल फैक्ट्री है इसलिए यहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील समान मौजूद थे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोक दिया गया और बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। बाद में अग्निशमन विभाग की एक और गाड़ी को मौके पर लाना पड़ा। आसपास बस्ती इलाके थे और छोटे-छोटे मकान भी थे जिसमें आग के फैलने की संभावना थी लेकिन अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से ऐसा हुआ नहीं। आग कैसे लगी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। एक स्थानीय नागरिक ने बताया है कि रात भर बारिश हुई है और 4:15 बजे के करीब तेज आवाज के साथ बिजली गिरी थी। संभवत उसी से आग लगी है। हालांकि अग्निशमन विभाग ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है और स्पष्ट किया है कि आग लगने के कारणों की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कैसे आग लगी थी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।