प. चंपारण में रेलिंग समेत पुलिया का आधा हिस्सा ध्वस्त

237

योगापट्टी प्रखंड की बहुअरवा पंचायत के बहुअरवा गांव के समीप गुरुवार देर रात रेलिंग समेत पुलिया का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया। मुखिया पुत्र मो. अबुलैश, ग्रामीण अनवर आलम, अफताब आलम ने बताया कि पुलिया का निर्माण लगभग 50 वर्ष पूर्व कराया गया था। अचानक रेलिंग सहित पुलिया का आधा भाग ध्वस्त हो गया। इससे ग्रामीणों व अन्य यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही।

है। पुलिया तिरहुत नहर की उपवितरणी पर बनी है। यह सड़क बहुअरवा से. मठिया रसूलपुर होते हुए बासोप‌ट्टी हाईस्कूल तक जाती है। हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मुखिया नजमा खातून ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है। इसे दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। योगाप‌ट्टी के अंचलाधिकारी प्रज्ञा नयनम ने बताया कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने जानकारी मिली है। की नदियों के जलस्तर में जाटी, पटना प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है।

अपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड की लालपुर सरीपट्टी प्रचायन स्थित वार्ड आठ में देर रात नहर टूट जाने से कई घरो में पानी घुस गया है। सुपील में कोसी के जलस्तर उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार शाम को कोसी का डिस्चार्ज कोसी बराज पर 127299 क्यूसेक किया गया। खगड़िया के बलतारा में कोसी खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर व बागमती संतोष जलद्वार के पास 49 सेंटीमीटर खतरे के निशान से रही है।