मेदिनीपुर में आशा कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन: ट्रेन से रोकने पर रेलवे ट्रैक पर लेटीं महिलाएं, घंटों ठप रहा रेल परिचालन 

कोलकाता के ‘स्वास्थ्य भवन’ अभियान में शामिल होने जा रही आशा कार्यकर्ताओं को जब मेदिनीपुर स्टेशन पर पुलिस ने रोका, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिसिया बाधा के विरोध में सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने रांगामाटी फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर लेटकर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण खड़गपुर-मेदिनीपुर रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई।आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर कोलकाता जा रही थीं।

लेकिन मेदिनीपुर स्टेशन पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें जबरन ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने इसे अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए रेल लाइन पर उतरने का फैसला किया।स्टेशन पर बाधा मिलने के बाद आशा कार्यकर्ता रांगामाटी फ्लाईओवर के पास रेल की पटरियों पर जमा हो गईं। कई कार्यकर्ता विरोध स्वरूप पटरियों पर लेट गईं, जिससे रेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि उन्हें उनके गंतव्य तक जाने दिया जाए।

हादसे की आशंका और रेल परिचालन ठप होने की सूचना मिलते ही जीआरपी (सरकारी रेल पुलिस) और आरपीएफ की भारी टीम मौके पर पहुँची। काफी देर तक समझाए जाने के बाद भी जब महिलाएं नहीं हटीं, तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें पटरी से हटाया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई। फिलहाल पुलिस ने पटरियों को खाली करा लिया है, लेकिन इलाके में तनाव बरकरार है। आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों और पुलिस के व्यवहार को लेकर बेहद आक्रोशित हैं।

By Sonakshi Sarkar