बांड मिलने के बावजूद कोल्ड स्टोरेज में आलू नहीं रख पा रहे किसान, दो दिनों से सड़क पर दिन बिताने को मजबूर

338

निर्धारित समय में आलू को कोल्ड स्टोरेज में नहीं रख पाने से सैकड़ों आलू उत्पादक पिछले दो दिन से सड़क पर दिन बिताने को मजबूर हैं| बताया जाता है 4 से 5 किमी सड़क पर आलू लदे वाहनों की लंबी कतारें लगी है। इधर इन सब कारणों से  गाजोल प्रखंड के श्यामनगर इलाके के कोल्ड स्टोरेज में जिन किसानों को बांड मिला है, उन्हें अब आलू रखने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है|

घटना के खिलाफ रविवार सुबह आलू किसानों ने  कोल्ड स्टोरेज के सामने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया | आलू किसान सफीउद्दीन अहमद रेजाउल शेख ने बताया कि आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए हमें बांड मिले हैं| लेकिन वे सड़क पर अपनी गाडी के  साथ पिछले दो दिनों से इंतजार कर रहे हैं ।  उन्हें  समझ में नहीं आता कि कोल्ड स्टोरेज के अधिकारी आलू को जल्दी रखने की व्यवस्था क्यों नहीं कर रहे हैं।

इस तरह धूप की तपिश में अगर आलू सड़क पर पड़ा रहेगा तो वह सड़ जाएगा। इससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान होगा। उन्होंने  पंचायत व प्रशासन से इस मामले में  हस्तक्षेप की मांग की है| दूसरी ओर कोल्ड स्टोरेज के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीँ गाजोल की बीडीओ उष्णता मुक्तान ने कहा कि आलू उत्पादकों को इस समस्या की जानकारी नहीं थी| मामले की जांच की जाएगी ।