खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग में किसानों ने निकाली रैली, कृषि अधिकारी को दिया ज्ञापन 

87

खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग में  किसानों ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय तक जुलूस निकाला। जुलूस में काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया।  ये किसान शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय  पहुंचकर कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. किसानों का दावा है कि आलू बोने का समय आते ही खाद की कालाबाजारी शुरू हो गई है और कीटनाशकों को लेकर तरह-तरह की शिकायतें आने लगती हैं. इसके साथ ही किसानों ने  समय पर खाद व कीटनाशक नहीं मिलने का आरोप लगाया ।

खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग में शुक्रवार को जिले के विभिन्न हिस्सों से किसानों ने जुलूस निकाला और जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया. किसानों ने यह भी कहा कि कई बार दुकान से खाद खरीदने पर रसीद नहीं दी जाती।  रसीद मांगने पर किसानों की व्यापारियों से जुबानी बहस हो जाती है. साथ ही  किसानों ने प्रशासन पर असहयोग का आरोप लगाया।