स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं का लगा मेला , मंत्री ने किया उद्घाटन

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से राज्य नगर  विकास संस्था (एसयूडीए) और इंग्लिशबाजार नगर पालिका तथा  ओल्ड मालदा नगर पालिका की ओर से संयुक्त रूप से रामकृष्ण पल्ली प्राइमरी स्कूल में जिला स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी और विपणन मेले  का आयोजन किया गया|  मेला 24 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। राज्य मंत्री सबीना यास्मीन ने बुधवार दोपहर को  दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया| इस अवसर पर जिलाधिकारी राजर्षि मित्र, अतिरिक्त जिला अधिकारी  वैभव चौधरी, इंग्लिशबाजार नगर पालिका के प्रशासक सुमाला अग्रवाल,  सह प्रशासक  चैताली घोष सरकार, बंगरत्न से विभूषित शिक्षाविद् शक्तिपद पात्रा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे| मेले में 24 स्टॉल लगाए गए थे। उस स्टॉल में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प जैसे हस्तनिर्मित भोजन, कपड़े, माला, बांस बेंत घर सजाने के उपकरण सहित विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प का प्रदर्शन और बिक्री कर आत्मनिर्भर  बन रही है । आज मी में  मंत्री सहित विभिन्न नेताओं ने महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प का निरीक्षण किया।  मंत्री सबीना यास्मीन ने स्वयं महिलाओं से विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प खरीदे।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *