उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी से सटे उत्तरायण टाउनशिप में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। आबकारी अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। घटनास्थल से चार लग्जरी कारें, कई मशीनें, भारी मात्रा में स्प्रिट सहित अन्य सामग्रियों को बरामद किया है. साथ ही विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की गई है।
इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहाँ देसी-विदेशी ब्रांडेड कंपनियों के नकली शराब बनाया जा रहा था। आबकारी विभाग के अधिकारी सुजीत दास ने बताया कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद उत्तरायण स्थित एक घर पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। पुष्टि के बाद आबकारी विभाग के जलपाईगुड़ी डिवीजन के अधिकारियों ने छापेमारी की।
घटनास्थल से चार अत्याधुनिक मशीनें, भारी मात्रा में विदेशी शराब बनाने का कच्चा माल और विभिन्न प्रसिद्ध ब्रांडों की नकली शराब बरामद की गई। उन्होंने कहा, “हम काफी समय से इस पर नजर रख रहे थे। आज इसकी पुष्टि होने के बाद ही छापेमारी की गई। शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार तीनों लोगों ने बताया कि वे बिहार से आए थे और यह धंधा चला रहे थे।”