तीन दिनों बाद भी कोलकाता वासियों को जल जमाव से राहत नहीं, विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लगातार बारिश के बाद बने जलजमाव जैसे हालात में नगरनिगम की विफलता को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। शनिवार को बेहला इलाके के स्थानीय लोग सड़कों पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इनका कहना था कि पिछले तीन दिनों से उनके घरों में पानी घुसा हुआ है लेकिन नगर निगम की टीम ना तो पानी निकाल पा रही है और ना ही इसकी पहल दिख रही है। लोगों ने आरोप लगाया है कि भारी बारिश की वजह से बेहला के साथ-साथ आसपास के इलाके में भी जल जमाव है लेकिन नगर निगम अथवा स्थानीय प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है। लोगों को दुकान, बाजार, अस्पताल आदि जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से कोरोना महामारी होने की वजह से और अधिक दिक्कतें हैं लेकिन कोई मदद नहीं मिल‌ रही।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *