जलपाईगुड़ी : मंगलवार को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना अंतर्गत करला वैली चाय बागान के श्रमिकों ने आवास के लिए आवेदन करने हेतु जिलाशासक समा परवीन से संपर्क कर उनसे गुहार लगाई। इस संदर्भ में चाय श्रमिक गोविंदा उरांव ने कहा, “इससे पहले हमने आवास की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था और सदर बीडीओ कार्यालय का घेराव किया था।
उस आंदोलन के बाद सदर बीडीओ मिहिर कर्मकार ने व्यक्तिगत रूप से करला घाटी चाय बागान का दौरा किया और हमारी दुर्दशा देखी।” लेकिन उसके बाद भी वहां पर कोई नया सर्वे कार्य नहीं हुआ, हमारी स्थिति जस की तस बनी हुई है, इसलिए आज हम डीएम मैडम को विस्तार से जानकारी देने आए हैं।
दूसरी ओर, आवास से वंचित बेसहारा चाय बागान श्रमिकों की जानकारी जिला मजिस्ट्रेट को देने पहुंची स्थानीय पंचायत सदस्य रुबीना उरांव ने कहा, “2018 में एक सर्वेक्षण किया गया था और हमारे क्षेत्र में हर कोई आवास के लिए पात्र है, लेकिन हम सभी को आवास नहीं मिल पा रहा है।” बीडीओ कार्यालय ने आश्वासन तो दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। आज हमलोग अपने जिलाशासक से गुहार लगाने के लिए आए हैं।