जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है| सेना (Indian Army), सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है और इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है| सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद के अलावा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है|
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया| आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया| बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया|
जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा सेक्टर में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं| खफिया जानकारी क आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया| बताया जा रहा है कि खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग भी की और इलाके में ही कहीं छुप गए| अभी तक की जानकारी के मुताबिक तीनआतंकियों को मारा जा चुका है जबकि कुछ आतंकी अभी भी इलाके में छुपे हुए हैं|
इससे पहले 8 जुलाई को पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे| ये मुठभेड़ ऐसे समय हुईं थी जब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के पांच साल पूरे होने पर गुरुवार को घाटी के कुछ इलाकों में बंद रहा| इसी दिन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में भी दो आतंकी मारे गए थे| मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के किफायत रमजान सोफी और अल बद्र के इनायत अहमद डार के रूप में हुई है|