फालाकाटा में हाथियों ने दो घरों को को किया क्षतिग्रस्त

अलीपुरद्वार : फालाकाटा के दक्षिण देवगांव में जंगली हाथियों के हमले से दो परिवार प्रभावित हुए है। रात के अंधेरे में जलदापाड़ा डिवीजन के मदारीहाट रेंज के दक्षिण खैरबारी जंगल से दो हाथी निकले और फालाकाटा के दक्षिण देवगांव इलाके में हमला कर दिया।

हालांकि दोनों परिवार के सदस्य बच गये,  लेकिन हाथियों ने घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचें। दक्षिण खैरबाड़ी बीट अधिकारी प्रकाश सुब्बा ने भी सुबह क्षेत्र का दौरा किया, उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा मिलेगा।

By Sonakshi Sarkar