डुआर्स में जारी है हाथियों का आतंक, फिर से एक हाथी ने स्कूल और कई घरों को किया क्षतिग्रस्त 

डुआर्स में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात हाथीे के हमले से प्राथमिक विद्यालय का रसोईघर और इलाके के कई घर क्षतिग्रस्त हुए है। घटना शुक्रवार की देर रात राजगंज प्रखंड के मंटादारी ग्राम पंचायत के ललिताबारी इलाके में घटी। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 2.30 बजे एक दंतैल हाथी ललिता बारी गांव में घुस आया और उत्पात मचाने लगा।

 शिकारपुर नैनितापारा प्राथमिक विद्यालय का रसोईघर को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया  इसके अलावा हाथी ने कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। क्षतिग्रस्त लोगों में से एक गांव के निवासी सुशांत राय के परिवार के सदस्य दो कमरों में सो रहे थे। अचानक घर टूटने  की आवाज से उनकी नींद खुल गयी। किसी तरह घर के सदस्य घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाये। हालांकि हाथी ने दोनों घर, बेड, अलमारी सहित कई सामान तोड़ दिया।

 घर में रखा खाने-पीने के सामान को भी नष्ट कर दिया। जिसमें चावल और दाल भी शामिल है। उत्पात मचाने के बाद वापस जंगल की ओर चला गया। दिहाड़ी मजदूर का परिवार हाथियों के कारण अपना सब कुछ खो चुका है। खबर पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर आए। उन्होंने घटना की जांच करने के साथ ही परिवार को मदद का आश्वासन दिया है।

By Editor