जलपाईगुड़ी में जारी है हाथियों का तांडव, फिर से कई घरों को पहुंचाया नुकसान, फसलों को किया कष्ट 

69

जलपाईगुड़ी जिले में हाथियों के उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से सुबह सात बजे मोहल्ले में घुसकर हाथियों में  दीवार तोड़ दी और फसलें नष्ट कर दी। इलाके के लोग इससे दहशत में है। जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ग्रामीण अस्पताल से सटे मकराडांगी जानबहुल आबादी क्षेत्र में हाथियों ने हमला बोल दिया।

 सोमवार की सुबह दो हाथी घुस आये और तांडव मचाना शुरू कर दिया हाथियों के कई घरों और सामानों को नुकसान पहुंचा है। राजगंज शिल्पा तालुक क्षेत्र की दो दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी है। यह भी आरोप है कि हाथियों ने कई कृषि भूमि को नष्ट कर दिया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ समय पहले भी हाथियों का उत्पात देखा गया था एक बार फिर से सोमवार सुबह दो हाथी जलपाईगुड़ी बैकुंठपुर जंगल से निकलकर इलाके में उत्पात मचाने लगे। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।