पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने आठ अवैध घुसपैठियों को धर दबोचा है। शनिवार शाम बीएसएफ से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पर पांच बांग्लादेशी और तीन भारतीय नागरिकों को अवैध तरीके से सीमा पार करते वक्त पकड़ा जब वे उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी हाकिमपुर,तराली, अमुदिया, आई सी पी पेट्रापोल, सीमा चौकी कैजुरी, और तेंतुलबेरिया के क्षेत्र से बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे।
चौकी हाकिमपुर से मुबारक शौकत अली (58) और मलाती विश्वास (55) को पकड़ा है। इनमें से मुबारक मुंबई का रहने वाला है जबकि मताली बांग्लादेशी नागरिक है।
वहीं एक अन्य घटना में सीमा चौकी तराली के जवानों ने खुफिया सूचना मिलने पर सीमा पार करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा है जिसकी पहचान जेरिन (26) के रूप में हुई है।
एक अन्य घटना में सीमा चौकी अमुदिया के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा, जिसकी पहचान फ़ैजल इस्लाम (22) के रूप में हुई है।
एक और अन्य घटना में आई सी पी पेट्रापोल के जवानों ने एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है जिसकी पहचान शिव कुमार (20) के रूप में हुई है।
इसके अतिरिक्त एक अन्य घटना में सीमा चौंकी केजुरी के जवानों ने भारतीय नागरिक और सीमा चौंकी तेंतुलबेरिया के जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिक पकडे हैं जिनकी पहचान गोबिंदा चंद्र साधु (35), अमीर हमजा (25 ), जाहिदुल इस्लाम (21) के रूप में हुई है।
पकड़े गए सभी व्यक्तियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु संबंधित थानों को सौंप दिया गया है।