सिलीगुड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार,निकाली रैलियां, मेयर ने दी शुभकामनाएं

44

सिलीगुड़ी :  ईद मिलाद उन नबी का त्योहार देश के विभिन्न हिस्सों के साथ सिलीगुड़ी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया जाता है. ईद मिलाद-उन-नबी का महत्व इस्लामिक धर्म में बहुत अधिक है. यह त्योहार पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें इस्लामिक धर्म का आखिरी पैगंबर माना जाता है। साथ ही, यह त्योहार इस्लामिक लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है और उन्हें पैगंबर की शिक्षाओं को याद करने का अवसर प्रदान करता है. इसके अलावा, यह त्योहार मुस्लिम लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है। साथ ही गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

‘ईद-मिलाद-उन-नबी’ इस्लाम में बहुत महत्वपूर्ण दिन है। ईद-मिलाद-उन-नबी के त्योहार को बंगाल में पैगंबर दिवस के रूप में जाना जाता है। इस्लाम के संस्थापक मुहम्मद के जन्मदिन की याद में हर साल ईद-मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है। सोमवार सुबह से ही सिलीगुड़ी के विभिन्न हिस्सों में यह त्योहार मनाया जा रहा है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, विभिन्न स्थानों से जुलूस बाहर आने लगे। सिलीगुड़ी की सड़कों पर भी कई ताजिए निकलते देखे गये। साथ ही इस दिन विभिन्न सड़क चौराहों पर भोजन पैकेट वितरण शिविर का भी आयोजन किया गया।

वहीं, सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड केझंकार मोड़ पर दाता मलंगसा दाता शाहीम साह की ओर से जुलूस में आये सभी लोगों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें दी गयीं. इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, ऑल इंडिया ईमान एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना एमडी बाकीबिल्लाह मोल्ला, सिलीगुड़ी पूर्व के डीसीपी आईपीएस दीपक सरकार, एसजेडीए के सीईओ अभिजीत सिवाले, बोरो चेयरमैन नंबर 2 और वार्ड नंबर 6 के पार्षद एमडी आलम खान, विपक्षी पार्षद अमित जैन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।सभी ने जूलूस में आए सभी लोगों को पानी और भोजन के पैकेट दिए।साथ ही मीडिया को संबोधित करते हुए सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने सभी कोईद मिलाद उन नबी  की शुभकामनाएं दीं।आपको बता दें कि  ईद मिलादुन्नवी का पर्व इस्लाम धर्म में खास होता है, इस दिन एक दूसरे को बधाई देकर जश्न को दोगुना किया जाता है। धमतरी में ईद मिलादुन्नबी को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है।