ED की बेनियापुकुर में छापेमारी, फर्जी कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से करीब 1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा मामला

30

ED कोलकाता महानगर के बेनिआपुकुर इलाके में फर्जी कॉल सेंटर पार रेड कर रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी कुणाल गुप्ता को सीआईडी ​​पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब उसके रिश्तेदारों के कई ठिकानों पर तलाश जारी है। प्रवर्तन निदेशालय सुबह से तांतीबागान लेन, बेनियापुकुर में तलाशी ले रहा है।

ईडी के मुताबिक कुणाल ने 2005 में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से करीब 1000 करोड़ रुपये की ठगी की थी। आरोपी काफी समय से दुबई में था। ईडी ने उनके नाम पर लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया था। कथित तौर पर कुणाल ने सीआईडी ​​हिरासत में रहते हुए अपने कुछ सहयोगियों को बुलाकर सबूत नष्ट करने की भी कोशिश की।