जलपाईगुड़ी में ‘द्वारे सरकार’ परियोजना का शुभारम्भ, उमड़ी लोगों की भीड़

521

पूरे राज्य के साथ साथ  जलपाईगुड़ी में भी सोमवार से ‘द्वारे सरकार’  परियोजना का शुभारम्भ किया गया ।  कुल 18 सरकारी परियोजनाओं के साथ महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री की नयी  योजना ‘लक्ष्मी भंडार’ भी आज से शुरू हो गयी। वहीँ लोगों की भीड़  कम करने के लिए इस बार जलपाईगुड़ी शहर में दो स्थानों में ‘ द्वारे सरकार ‘ परियोजना लांच की गयी है।  शहर के फणींद्रदेव विद्यालय और  सनाउल्ला स्कूल में  ‘द्वारे सरकार’ परियोजना के तहत लोगों को सरकारी सेवाएं दी जा रही हैं. कन्याश्री, रूपश्री, स्वास्थ्य साथी कार्ड सहित कुल 18 सरकारी परियोजनाओं को विभिन्न सरकारी सुविधाएं  लोगों के दरवाजे तक पहुंचायी जा रही है. आज सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग ‘द्वारे सरकार ‘कैंपों में नजर आ रहे हैं. सुबह जलपाईगुड़ी के महकमा शासक  सुदीप पाल  सनाउल्ला स्कूल में लगे ‘द्वारे सरकार’  शिविर में पहुंचे. उन्होंने यहाँ आये  लोगों से बात की। दूसरी ओर फणींद्रदेव विद्यालय में   भी सोमवार सुबह से ही उपभोक्ताओं की भीड़ देखी जा रही है.