कार सफारी के दौरान गोरुमारा के मेदला में दिखा तेंदुआ, पर्यटक हुए रोमांचित

गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान में रविवार की शाम पर्यटकों के लिए एक दुर्लभ और रोमांचक नज़ारा देखने को मिला। कार सफारी के दौरान मेदला इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर पर्यटक बेहद खुश नजर आए। जंगल के भीतर से निकलकर तेंदुआ मूर्ति नदी के किनारे-किनारे बेफिक्र अंदाज़ में टहलता हुआ दिखाई दिया।

मेदला वॉच टॉवर से करीब एक मिनट तक तेंदुए को साफ तौर पर देखा जा सका। आमतौर पर कार सफारी में तेंदुए का दिखना दुर्लभ माना जाता है, लेकिन इस बार पर्यटकों को बहुत अच्छे से उसका दीदार करने का मौका मिला। वॉच टॉवर पर उस समय कोलकाता, मुर्शिदाबाद सहित विभिन्न जगहों से आए करीब 30 पर्यटक मौजूद थे। सभी ने तेंदुए के मूर्ति नदी के किनारे चलते हुए दृश्य को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद किया।

जानकारी के मुताबिक, यह नज़ारा शाम साढ़े तीन बजे से पांच बजे तक चलने वाली सफारी के दौरान देखने को मिला। गाइडों ने बताया कि गोरुमारा से पर्यटकों को लेकर पांच गाड़ियां मेदला पहुंची थीं, जबकि रामशाई से भी कई वाहन आए थे। कुल मिलाकर करीब 30 पर्यटक मेदला में मौजूद थे और हर किसी ने वॉच टॉवर से तेंदुए को देखा। इस अप्रत्याशित वन्यजीव दर्शन ने सफारी को यादगार बना दिया और पर्यटकों के बीच उत्साह का माहौल बना रहा।

By Sonakshi Sarkar