हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के युगांतर क्लब की ओर से इस बार दुर्गा पूजा में ‘वृद्धाश्रम’ की झांकी दिखाई जाएगी। मंगलवार को क्लब की ओर से ‘खूंटी पूजा’ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पूजा पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया। गौरतलब है क्लब की ओर से पिछले 38 वर्षों से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जबकि पुछले चार सालों से क्लब में दुर्गा पूजा हो रही है।

क्लब के अध्यक्ष मृत्युंजय दास के मुताबिक, उन लोगों के क्लब ने इस साल लॉकडाउन के लिए पूजा के बजट में काफी कटौती की है। इस बार बजट 6 लाख रुपए है और पूजा मंडप की थीम ‘वृद्धाश्रम’ है। साथ ही उन्होंने कहा इस वर्ष मूर्तियां बनाने में नवीनता दिखाई जाएगी । क्लब के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय में वृद्धावस्था में कई माता-पिता वृद्धाश्रमों में शरण लेते हैं। परिवार के बुजुर्ग सदस्य इन दिनों वृद्धाश्रम में दिन बिताते हैं कभी खुश तो कभी उदास रहते हैं। सामाजिक जागरूकता के लिए ही क्लब ने यह प्रयास किया है.