दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांठा’ 14 नवंबर को रिलीज होगी

मलयालम स्टार दुलकर सलमान की फिल्म “कांथा” 14 नवंबर को दुनिया भर के थिएटर में रिलीज़ होने वाली है।

“द हंट फॉर वीरप्पन” से मशहूर हुए सेल्वमणि सेल्वराज ने इसे डायरेक्ट किया है और यह फिल्म सलमान की वेफेयरर फिल्म्स और राणा दग्गुबाती के बैनर स्पिरिट मीडिया के तहत बनी है।

फिल्म में सलमान के साथ भाग्यश्री बोरसे और समुथिरकानी पिल्लैयार हैं।

By Arbind Manjhi