सोना तस्करी के मामले में डीआरआई की टीम ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया

48

सिलीगुड़ी:- सोना तस्करी का खुलासा करते हुए सिलीगुड़ी डीआरआई यूनिट की टीम ने इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर से सिलीगुड़ी के रास्ते कोलकाता में होने वाले सोना तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोना तस्करी मे गिरफ्तार आरोपियों के नाम असदुल हक और बिकी हक है। ये दोनो कुचबिहार दिनहाटा के निवासी है। गुप्त सुचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने कुचबिहार से कोलकाता गामी उत्तर बंग एक्सप्रेस ट्रेन से सोने की तस्करी होने की खबर मिली। खबर मिलते ही डीआरआई यूनिट की टीम ने कुचबिहार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में अभियान चलाया। दोनों आरोपियों असदुल हक और बिकी हक को शिनाख्त करके तलाशी ली। इस दौरान दोनों के पास से कुल 28 पीस सोना कि बिस्कुट बरामद हुई। जिसके बाद डीआरआई ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सोने का वजन 3 किलो 290 ग्राम आंकी गई है। जबकि बरामद सोने का बाजार मूल्य दो करोड़ से अधिक है। आज डीआरआई ने दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। न्यायाधीश ने बचाव और सरकारी पक्ष की दलील को सुनने के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।