आचार्य तुलसी डायग्नॉस्टिक सेन्टर मे अहमदाबाद से आये डाक्टर्स ने हेल्थ चेकअप कैंप में मरीजों का चेकअप किया

आचार्य तुलसी डायग्नॉस्टिक सेन्टर एण्ड डेन्टल क्लीनिक एक्त जैन चैरिटेबल संस्था है जिसका मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को किफायती दरों पर उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना है।हमारी पैथोलॉजीकल व माइक्रोबायोलोजीकल लैब विश्वस्तरीय अत्याधुनिक फुल्ली ओटोमैटीक मशीनों एवं अनुभवी पैथोलॉजीस्ट, माइक्रोबायोलोजीस्ट, टेक्निशीयन द्वारा संचालित है। इसी तरह हमारी डेन्टल क्लीनिक में अत्याधुनिक मशीन एवं अनुभवी डाक्टर्स के ‌द्वारा अत्यंत ही किफायती दरों पर स्वच्छ एवं परिछन्न परिवेश में दन्त चिकित्सा प्रदान की जाती है।बहुत से पेशेंट्स असह्यनिय ज्वाइंट पेन और कार्डियेक बीमारीयों से ग्रसित रहते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए, आचार्य तुलसी डायग्नॉस्टिक सेन्टर ने उत्तर बंगाल के पेशेंट्स के लिए इनके स्पेशलिस्ट और अनुभवी डाक्टर्स को जनसाधारण की सुबिधा के लिए अत्यंत ही नगण्य रजिस्ट्रेशन फी पर सिलीगुडी में ही उपलब्ध कराया है।आचार्य तुलसी डायग्नॉस्टिक सेन्टर एक पेज कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें अहमदाबाद से आए सुविख्यात डाः धीरज मारोठी जैन और डा: अनिल जैन अपने कार्यो को साझा किया।डाः धीरज मारोठी जैन ने 22 वर्षो,के कैरियर मे उनहोने 19000+ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी किया है और वही अनुभव एवं डा: अनिल जैन ने 30 वर्षो के कैरियर मे 45000+ सर्जरी कर चूके है। आचार्य तुलसी डायग्नॉस्टिक सेन्टर मे डाः ने अपने अनुभव के साथ आज इस कैंप में पेशेंट्स का चेक अप किया।आचार्य तुलसी डायग्नॉस्टिक सेन्टर सिलीगुडी का लक्ष्य एक छत के नीचे सभी प्रकार की डायग्नॉस्टिक सेवाओं को किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है।

By Editor