जलपाईगुड़ी में दिव्यांगों ने किया रक्तदान

101

 जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का ब्लड बैंक इन दिनों खून की भारी कमी से जूझ रहा है। अस्पतालों में खून की कमी दूर करने के लिए लिए जलपाईगुड़ी में आम लोगों के साथ साथ दिव्यांग भी आगे आ रहे हैं। 

गुरुवार को सैकड़ों दिव्यांग लोगों ने रक्तदान कर एक मिसाल कायम की। व्हीलचेयर में बैठ कर ये दिव्यांग रक्तदान करने पहुंचे। बताते चले त्योहारी सीजन खत्म होते ही अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में खून की किल्लत हो जाती है, जिले का इकलौता ब्लड बैंक खून की कमी से जुझ रहा है। ऐसे में मयनागुड़ी स्वामी विवेकानंद विकलांग कल्याण संघ ने दिव्यांगों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर जलपाईगुड़ी जिला परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया।

इस संदर्भ में संस्था के संपादक रबीउल इस्लाम ने कहा’ हमारा लक्ष्य 100 यूनिट रक्त संग्रह करना है। इसी उद्देश्य से इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा इस अवसर पर दिव्यांगों  में कंबल बांटे गए ।इस खास मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष दुलाल देबनाथ, सदर प्रखंड पहाड़पुर ग्राम पंचायत के उप प्रमुख बेनुरंजन सरकार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।