दिनहाटा की दुर्गा पूजा में इस बार “स्पेस स्टेशन” की थीम, भक्तों को मिलेगा विज्ञान के साथ भक्ति का अनुभव

बंगाल की सबसे भव्य परंपरा — दुर्गा पूजा — की तैयारियाँ पूरे जोरों पर हैं। और इस बार दिनहाटा की थानापाड़ा  सार्वजनिक  दुर्गा पूजा समिति ने एक बिल्कुल अनोखी और ज्ञानवर्धक पहल की है। इस वर्ष यह पूजा अपने 63वें वर्ष में  कदम  रख रही है, और आयोजक हर बार की तरह  इस बार  भी कुछ अलग करने की तैयारी में हैं। इस बार पूजा मंडप की थीम है — “इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन”।

पूजा समिति ने यह निर्णय लिया है कि भक्तों को सिर्फ भक्ति और आनंद ही नहीं, बल्कि विज्ञान की झलक भी दी जाए। इस अनूठी सोच को साकार कर रही है थानापाड़ा पूजा कमिटी, जहां छोटे-बड़े सभी दर्शनार्थियों को एक अद्भुत अनुभव मिलने जा रहा है।

पूजा समिति के सदस्य साबिर साहा चौधरी ने बताया,“हम सिर्फ मनोरंजन नहीं देना चाहते, हमारा उद्देश्य है कि बच्चे पूजा देखने आएं और कुछ नया सीखें। इसी सोच के तहत इस साल मंडप को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की तर्ज पर बनाया जा रहा है।”उन्होंने आगे कहा कि इस बार की पूजा में भक्ति, आनंद और विज्ञान —  तीनों का  संगम यहाँ दिखेगा । अनुमानित बजट है करीब 35 लाख रुपये।

By Sonakshi Sarkar