फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत दोसांझ का पहला लुक सामने आया

अनुराग सिंह की डायरेक्ट की हुई “बॉर्डर 2” से एक्टर दिलजीत दोसांझ का एयर फ़ोर्स ऑफ़िसर के तौर पर पहला लुक सोमवार को सामने आया। यह जेपी दत्ता की 1997 की सुपरहिट “बॉर्डर” का सीक्वल है।

पोस्टर के पहले लुक में दिलजीत एक इंडियन एयर फ़ोर्स ऑफ़िसर के तौर पर लड़ाई के दौरान एयरक्राफ़्ट में बैठे हैं, दुश्मन के हमलों के बीच उनके चेहरे और हाथों पर चोटें हैं।

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में दिलजीत का इंटेंस लुक दिख रहा है, कैप्शन में लिखा है, “इस देश के आसमान में गुरु के बाज़ पहरा देते हैं #बॉर्डर2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी, 2026 को।

By Arbind Manjhi