आज रथ यात्रा है। बारिश को नजर अंदाज कर जलपाईगुड़ी में सुबह से ही रथयात्रा की तैयारी शुरू हो गई। श्री श्री जगन्नाथ गौड़ीय मठ में सुबह सात बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर जलपाईगुड़ी की पुरानी पुलिस लाइन स्थित श्री श्री जगन्नाथ गौड़ीय मठ की ओर से विशेष पहल की गई है। प्रचलित मान्यता के अनुसार साल में एक बार भगवान जगन्नाथ सात दिनों के लिए मौसी के घर आते हैं। जलपाईगुड़ी में योगमाया काली बाड़ी को श्री श्री जगन्नाथ देव की मौसी का घर माना जाता है। गौड़ीय मठ से मंगलवार की सुबह से ही भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने पूजा के साथ नाम संकीर्तन शुरू कर दिया। इस संबंध में गौड़ीय मठ की ओर से बताया गया कि आज दोपहर रथ शहर की परिक्रमा कर मौसी के घर पहुंचेगा। मठ के अधिकारियों ने बारिश को नजरअंदाज करते हुए कहा कि इस रथ यात्रा से श्रद्धालु अभिभूत होंगे।