मकर संक्रांति के अगले दिन और घना हुआ कोहरा

101

मकर संक्रांति बीत जाने के बाद भी जलपाईगुड़ी व आसपास के इलाकों में तापमान नहीं बढ़ रहा। सोमवार को भी जलपाईगुड़ी के विस्तीर्ण इलाके सुबह से ही कोहरे में डूबे हुए हैं। सूरज का तो दर्शन ही नहीं है। सुबह से घने कोहरे का असर भी देखने को मिल रहे है। कोहरे के असर से यातायात बेहद धीमी गति से चल रहा है। कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन लाईट जलाकर धीमी गति से चल रहे हैं।