400 टाटा मोटर स्‍टारबस ईवी के साथ दिल्‍ली सबसे आगे

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड. के माध्‍यम से दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) को 400 अत्‍याधुनिक स्‍टारबस ईवी बसों की आपूर्ति की है। यह 12 वर्षों की अवधि के लिये 1500 लो-फ्लोर, वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, रख-रखाव एवं परिचालन हेतु डीटीसी से उसे मिले बड़े ऑर्डर का हिस्‍सा है। मेक इन इंडिया और आत्‍मनिर्भर  भारत पहलों के अनुसार, शून्‍य-उत्‍सर्जन वाली इन बसों को स्वदेशी आधार पर अगली पीढी के आर्किटेक्‍चर से बनाया गया है। यह बिलकुल नये फीचर्स वाली हैं और उन्नत बैटरी सिस्टम से संचालित हैं। इन्‍हें राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक अंत:शहरी यात्रा के लिये डिजाइन किया गया है।

400 ई-बसों के बेडे़ को दिल्‍ली के माननीय उपराज्‍यपाल श्री विनय कुमार सक्‍सेना और दिल्‍ली के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्‍त रूप से शुरू करते हुए हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मौजूद अन्‍य पदाधिकारियों में दिल्‍ली सरकार के कानून, राजस्‍व, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रशासनिक सुधार मंत्री श्री कैलाश गहलोत; दिल्‍ली सरकार के मुख्‍य सचिव, आईएएस श्री नरेश कुमार; दिल्‍ली सरकार के आयुक्‍त एवं प्रधान सचिव (परिवहन) श्री आशीष कुंद्रा; और डीटीसी की प्रबंध निदेशक, आईएएस सुश्री शिल्‍पा शिंदे शामिल थीं।

शून्‍य-उत्‍सर्जन और ध्वनि-रहित परिचालन वालीं इन बसों के बेडे़ का स्‍वागत करते हुए, डीटीसी की प्रबंध निदेशक, आईएएस सुश्री शिल्‍पा शिंदे ने कहा, ‘’डीटीसी दिल्‍ली के लोगों को सक्षम, किफायती और भरोसेमंद सड़क परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। इन 400 इलेक्ट्रिक बसों के आने से राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन-साधारण के लिये परिवहन अधिक सुरक्षित, स्‍मार्ट और हरित होगा। यात्रियों को तैयार पहुँच, ज्‍यादा आराम और सुविधा प्रदान करने के अलावा, यह अगली पीढी की बसें शहर में हवा की गुणवत्‍ता को सुधारने के लिये हमारे संयुक्‍त प्रयासों में भी योगदान करेंगी।‘’

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *