मांग के अनुसार रुपए नहीं देने पर 20 दिन के बच्चे को मां से ढाई घंटे दूर रखने का आरोप एक किन्नर पर लगा है। दूध नहीं मिलने और ढोल की आवाज बच्चे की मौत का आरोप उन पर लगे हैं। मानिकचक थाना के बाडाल गांव में घटना हुई। किन्नर के खिलाफ मानिकचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाडाल गांव के रहने वाले माम्पी मांझी ने 29 अक्टूबर को मालदा मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल में तीन बच्चों को जन्म दिया और तीनों को लेकर घर आई थी। बुधवार को बच्चों की लंबी आयु के लिए उनके घर स्थानीय किन्नर पहुंचा। आरोप है कि उसने 1200 रुपए मांगे। आरोप है कि मांग के अनुसार रुपए नहीं मिलने पर उसने एक बच्चे को तीन घंटे तक मां से दूर अपने पास ही रखा। आरोप यह भी है कि दूध नहीं मिलने और ढोलक की आवाज से बच्चे की मौत हो गई। खबर पाकर मौके पर मानिकचक थाने की पुलिस पहुंची और किन्नर को गिरफ्तार कर लिया।