बैकुंठपुर वन विभाग के महाराज घाट इलाके में सब्जी के खेत से एक दतैल हाथी का शव बरामद किये जाने को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कद्दू के खेत में एक वयस्क नर दतैल हाथी का शव पड़ा देखा|
हाथी के शव के पास रासायनिक खाद का थैला पड़ा था। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस रासायनिक खाद के सेवन से हाथी की मौत हुई होगी। घटना की सूचना तत्काल बेलाकोबा रेंज कार्यालय को सूचना दी। खबर मिलते ही वन अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन अधिकारी मंजुला तिर्की भी घटनास्थल पर पहुंची ।
स्थानीय निवासी उत्तम रॉय ने कहा- हाथी के शरीर के पास रासायनिक खाद का थैला पड़ा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस रासायनिक खाद के सेवन से हाथी की मृत्यु हो सकती है। या फिर उसका हार्ट अटैक से मौत हो सकता है। उन्होंने बताया इससे पहले भी इलाके में एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गई थी। उस वक्त वन विभाग ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था| दूसरी ओर एडीएफओ मंजुला ने कहा पोस्टमार्टम के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।