प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आज दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट सिलीगुड़ी के विधान मार्केट इलाके में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 11 में स्थित विधान मार्केट में आज सांसद को सड़कों पर सफाई कर्मियों की तरह बड़ी झाड़ू से सफाई करते देखा गया। उन्होंने आम लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वयं सड़कें साफ कीं और लोगों से भी स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर सांसद राजू बिष्ट ने मार्केट क्षेत्र के व्यवसायियों से भी बातचीत की और उन्हें साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश के 75 शहरों में मैराथन आयोजित की जा रही है, जिसमें से सिलीगुड़ी में 22 सितंबर को मैराथन होगी। उससे पहले आज का यह स्वच्छता अभियान पूरे आयोजन को और अधिक अर्थपूर्ण बना गया।
सांसद राजू बिष्ट ने कहा, “स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकार का नहीं, हम सभी नागरिकों का अभियान है। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने शहरों और आसपास के इलाकों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखेंगे।”
