कमिन्स इंडिया ने अगली पीढ़ी के बिज़नेस लीडर्स को प्रेरित करने के लिए “रिडिफाइन 2023” लॉन्च किया

देश में लीडिंग पावर टेक्‍नोलॉजी सोल्यूशंस प्रोवाइडरस में से एक, कमिन्स इंडिया ने अपने राष्ट्र-स्तरीय बिज़नेस स्कूल (बी-स्कूल) केस स्टडी प्रतियोगिता के नए संस्करण “रिडिफाइन 2023” को लॉन्च किया। इस प्रतियोगिता में 18 सहभागी बिज़नेस स्कूल के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इस साल केस स्टडी की थीम “अनलॉकिंग द पावर ऑफ डिजिटाइजेशन इन द ऑफ्टर मार्केट: एनहैंसिंग एफिशिएंसी, कस्टमर एक्सपीयिरंस एंड कॉम्पिटिटिटव एडवांटेज इन बी2बी (B2B) बिज़नेस एनवॉयरमेंट” पर केंद्रित होगी।

रिडिफाइन एक सालाना बी-स्कूल एंगेजमेंट पहल है, जिसमें भविष्य के बिज़नेस लीडर्स को विकसित करने पर खासा ध्यान दिया जाता है। इस प्रतियोगिता में हर साल छात्रों के सामने अनोखी और वास्तविक कारोबारी चुनौती पेश की जाती है, जिसे हल करने के लिए उन्हें अपनी रणनैतिक, अभिनव और विश्लेषणात्मक क्षमता दिखाने का मौका मिलता है। कई चरणों वाली यह प्रतियोगिता 8 अक्टूबर 2023 से आरम्भ होगी। इस प्रतियोगिता का समापन 20-21 नवंबर 2023 को महाराष्ट्र के पुणे में कमिन्स इंडिया के कार्यालय परिसर में दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले इवेंट के साथ होगा। ग्रैंड फिनाले की विजेता टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और उनको कमिन्स इंडिया के मेंटरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

कमिन्स इंडिया की ह्यूमन रिसोर्सेज लीडर अनुपमा कौल ने इस प्रतियोगिता की घोषणा पर अपने विचार रखते हुए कहा, “हमारी सालाना बी-स्कूल केस स्टडी प्रतियोगिता, रिडिफाइन, उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और उनका मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से रची गयी है। यह छात्रों को अग्रणी रहने और भविष्य में बिज़नेस लीडर्स बनने की उनकी काबिलियत उभरकर सामने आती है। यह प्रतियोगिता मैनेजमेंट के छात्रों में विकास की मानसिकता पैदा करती है, जो उन्हें वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों को हल करने की रणनीति बनाने में, अपने नेतृत्व कौशल, कारोबारी कौशल और ज्ञान का प्रयोग करने की क्षमता प्रदान करती है। हम देश के प्रमुख बिज़नेस स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों के साथ साझेदारी कर उनके बहुमूलय नजरिए को जानना चाहते हैं। शिक्षा आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है और रिडिफाइन छात्रों के लिए अपने गुणों और कौशल को निखारने और भविष्य की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार होने का अनूठा अवसर प्रदान करती है।”

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *