आधार कार्ड के तर्ज पर सरस्वती पूजा का आयोजन कर मचाया धूम

दुरंतो आशा संघ द्वारा इस वर्ष आधार कार्ड की थीम के तर्ज पर पुरे जिले में धूम मची हैं | आज विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा को लेकर पूरे प्रदेश में जोश और उमंग देखने को मिल रही हैं । स्कूल-कॉलेज में एवं अलग-अलग इलाकों के क्लबों में भी  पूजा हो रही है| मालदा के हरिश्चंद्रपुर के तेतुल बारी जंक्शन पर दुरंतो आशा संघ ने थीम पर आधारित पूजा कर जिले भर के लोगों को आकर्षित किया हैं। उनकी थीम इस बार आधार कार्ड पर आधारित हैं|

हर आधार कार्ड में माँ सरस्वती की तस्वीर लगायी गयी है एवं नाम सरस्वती देवी के रूप में लिखा गया है। उस विषय ने पहले ही पूरे क्षेत्र में प्रतिक्रिया छोड़ दी है। मंडप को भी खूबसूरती से सजाया गया है। विद्या की देवी की मूर्ति अजंता शैली में बनाई गई है। क्लब सूत्रों के मुताबिक आधार कार्ड की जरूरत को समझाने के लिए यह फैसला किया गया है। यह थीम पर आधारित पूजा करीब 12 साल से की जा रही हैं | हर साल अलग-अलग थीम बनाई जाती हैं। और इस बार आधार कार्ड के थीम पर आधारित या पूजा पंडाल सजाया गया हैं | इस थीम को देखने के लिए पहले से ही छात्र और स्थानीय लोग जमा हो गए हैं। क्लब के सदस्यों को लगता है कि आसपास के क्षेत्र से भी बहुत से लोग आएंगे।

क्लब के सचिव अभिजीत करमाकर ने कहा, “सरकार द्वारा हर चीज में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। हमने इस विषय को ध्यान में रखते हुए यह मंडप सजाया है ताकि सभी लोगों को समय पर अपना आधार कार्ड मिल सके। वर्तमान में केंद्र सरकार के तहत  आधार कार्ड बहुत ही जरूरी हैं। आधार कार्ड का उपयोग बैंक खाते से शुरू होने वाले किसी भी कार्य के लिए एक दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है। इसलिए हर नागरिक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। उस संदेश को व्यक्त करने के लिए क्लब का यह विषय काफी सराहनीय है।  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *