जलपाईगुड़ी के एक गौशाला में गाय ने दिया जुड़वां बछड़ों ने जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़, पूजा पाठ भी कर रहे हैं लोग    

120

जलपाईगुड़ी के एक सौ साल से ज्यादा पुरानी एक  गौशाला में एक बहुत ही दुर्लभ घटना घटी है। गुरुवार की सुबह गौशाला में एक गाय ने जुड़वां बछड़ों ने जन्म लिया। यह पहली बार है कि जब गौशाला में किसी गाय ने एक साथ दो बछड़ों को जन्म दिया है।

जुड़वां बछड़ों को जन्म देने की खबर फैलते ही इलाके के लोग दो बछड़ों   के साथ गाय को देखने के लिए आ रहे हैं। इस बेहद दुर्लभ घटना से गौशाला में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। गौशाला मंदिर समिति के अधिकारी शंकर मालाकार ने कहा कि 111 साल पुरानी गौशाला में यह पहली बार है जब किसी गाय ने एक ही समय में दो बछड़ों का जन्म दिया है।

 दोनों बछड़ों को देखने के लिए गुरुवार की सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग पूजा पाठ भी कर रहे है। कुल मिलाकर गौशाला परिवार में खुशी का माहौल बन गया है।