इस्लामपुर में मंदिर में लाखों की चोरी, पुलिस की लापरवाही पर भड़के पार्षद

इस्लामपुर नगरपालिका क्षेत्र के क्षुदिरामपल्ली इलाके में एक मंदिर से लाखों रुपये के गहनों की चोरी हो गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चोरी की यह वारदात इस्लामपुर नगरपालिक के 5 नंबर वार्ड में रहने वाले नगर कर्मचारी जयदेव नंदी के घर में स्थित काली मंदिर में हुई।

क्या है मामला? स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीती गहरी रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे कीमती सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। घरवालों ने रात में ही इस घटना को देख लिया और इस्लामपुर थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन सुबह तक पुलिस मौके पर नहीं पहुँची।

इससे नाराज होकर मौके पर पहुंचे इस्लामपुर नगरपालिक के 4 नंबर वार्ड के पार्षद गुरुदास साहा ने पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई।

By Sonakshi Sarkar