एवं लॉक डाउन का असर इस वर्ष जमाई षष्ठी पर भी दिखा रहा है। जलपाईगुड़ी में इस वर्ष जमाई षष्टी के दिन बाजारों में लोग तो दिखे पर दुकानों की बिक्री धीमी रही। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में खरीदार आये लेकिन बिक्री वैसी नहीं है। वहीँ मछली बाजार में लोगों को तरह तरही की मछलियां खरीदते देखा गया। मछली विक्रेताओं ने कहा कि अन्य मछलियों के साथ-साथ हिलसा मछली की मांग अधिक है। हिल्सा मछली 600 से 1500 रुपए किलो बिक रही है। वहीं फल विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना में बिक्री कम है. इस साल आम की अधिक किस्में बाजार में आई हैं। हालांकि मालदा आम 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है। बनारस के आम 80 से 90 रुपये में नहीं बिक रहे हैं । मांस बेचने वालों ने कहा कि बाजार में बिक्री तो हो रही है पर कोरोना का असर साफ़ दिख रहा है। चिकन 280 रुपये प्रति किलो चल रहा है ।