सिलीगुड़ी में अलग अलग के स्थानों में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गनिज़शन समेत कई अन्य स्वयंसेवी संगठनों की पहल पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एंव दिव्यांग लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी। इस अवसर पर आयोजकों की ओर से अभिजीत राय ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर पालिका के वार्ड 11 व 12 के 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांगों को आज वैक्सीन दी गयी। उन्होंने बताया शहर के अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर दो वार्डों के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप के जरिये अथवा स्थानीय पार्षद के पास नाम पंजीकृत कर वेक्सीन ली जा सकेगी। आज उद्घाटन अवसर पर सिलीगुड़ी नगर पालिका के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।